प्रयागराज (राजेश सिंह)। करछना थाना क्षेत्र के खाई गांव में एक आठ वर्षीय नाबालिक बालक के साथ पड़ोस के ही दो युवकों द्वारा घर के अंदर ले जाकर जबरन दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आ रहा है। जिसे लेकर पीड़ित बालक के पिता द्वारा करछना थाने में लिखित तहरीर देने के बावजूद भी करछना पुलिस कार्यवाही करने के बजाय मामले को रफा दफा करने के चक्कर मे पड़ गयी है। जानकारी के अनुसार बालक घर से खेलने के लिए आस पड़ोस की तरफ जा रहा था।जंहा पड़ोस के दो युवकों ने नाबालिक बालक का मुंह दबाकर अपने घर के अंदर ले जाकर बारी बारी से दुष्कर्म किया। जिसे लहूलुहान हालत में छोड़ने पर आठ वर्षीय बालक घर पहुँचकर परिजनों को आप बीती से अवगत कराया तो पीड़ित बालक के परिजन शिकायत करने पहुँचे। जिन्हें युवकों के परिजनों ने डांट फटकार कर जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया। जिसे लेकर पीड़ित नाबालिक बालक के पिता ने करछना थाने में दोनों युवकों के खिलाफ नामजद तहरीर दिया है।जिसके बावजूद भी करछना पुलिस कार्यवाही करने के बजाय मामले को रफा दफा करने में लगी हुई थी।
करछना में नाबालिक बालक के साथ दुष्कर्म
السبت, أغسطس 05, 2023
0
Tags