मेजा, प्रयागराज (राजेश शुक्ला)। की मेजा तहसील के चट्टानी इलाके में सलैया खुर्द गांव स्थित है । जो एमयूएनपीएल (एनटीपीसी और यूपीआरवीयूएन का एक संयुक्त उद्यम) के परियोजना प्रभावित क्षेत्र के गांवों में से एक है । कुछ दिन पहले एमयूएनपीएल ने वहाँ पर अपनी सौर ऊर्जा संचालित मिनी पेयजल योजना की एक एकाई का लोकार्पण किया था । परियोजना प्रभावित क्षेत्र के गांवों के नाम कुछ इस प्रकार है- मई कला, मई खुर्द, सलैया कला, सलैया खुर्द, झड़ियही, पताई डाड़ी, इसौटा, बिजौरा एवं कोहड़ार। दरअसल, चट्टानी क्षेत्र होने के कारण इस इलाके मे जल स्तर बहुत नीचे है, जिसकी वजह से यहा के ग्रामीणों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
55 वर्षीय श्रमिक महिला राजकुमारी ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि, "मैं शादी के समय से ही यहां पानी की समस्या से रूबरू हूं । हमारे लिए अपने दैनिक काम करना भी बहुत मुश्किल था ।
पहले एमयूएनपीएल ने हमारे गांव में हैंडपंप लगाए थे जिसका पानी अब पीने लायक नहीं रह गया है । भूमिगत जलस्तर घटने के कारण हैंडपंप से गंदा पानी आने लगा था । जिसके कारण वह 3 किलोमीटर दूर स्थित लालतारा गांव से पानी ला रही थीं । यह समस्या गाँव की अन्य महिलाओं के लिए भी चुनौती पूर्ण थी । लेकिन एमयूएनपीएल की सौर ऊर्जा संचालित मिनी पेयजल योजना इकाई की स्थापना से उनकी चिंताएं दूर होती नजर आ रही हैं । राजकुमारी अपने गांव में नव स्थापित पानी की टंकी को आशा भरी नजरों से देखते हुए कहती है कि अब हमें पीने का पानी लाने के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी ।
वर्षों से एमयूएनपीएल ने इस क्षेत्र में व्याप्त जल संकट से निपटने के लिए कई संसाधनों में निवेश किया है । टिकाऊ परियोजनाओं से लेकर सामुदायिक जुड़ाव तक की उसकी पहल ने सकारात्मक प्रभाव डालने के उसके दृढ़ संकल्प को प्रदर्शित किया है । मेजा में संयुक्त उद्यम की स्थापना के बाद से एमयूएनपीएल ने अपने परियोजना प्रभावित गांवों में 65 से अधिक हैंडपंप स्थापित किए हैं ।
सलैया खुर्द की तरह समीपवर्ती दूसरे गांवों के लगभग 30,000 लोग भी दुरूह भौगोलिक स्थिति होने के कारण समान चुनौतियों का सामना कर रहे है । हालाँकि एमयूएपीएल की उल्लेखनीय सौर ऊर्जा संचालित मिनी पेयजल योजना की स्थापना से यहां के लोगों में आशा की एक किरण उभरी है जो न केवल उनकी पानी की समस्या दूर कर रही है बल्कि सशक्तिकरण के वादे के साथ साथ उनके जीवन को भी रोशन कर रही है ।
आशा की किरणः
समय-समय पर मुद्दों की तात्कालिकता को पहचानते हुए सुपर-क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट (2×660 मेगावाट क्षमता) एमयूएनपीएल अपनी मजबूत सामुदायिक विकास पहलों के माध्यम से परियोजना प्रभावित क्षेत्र में लगातार सक्रिय कदम उठा रहा है । केंद्र सरकार के जल जीवन मिशन के अनुरूप सौर ऊर्जा संचालित मिनी पेयजल योजना सामुदायिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है । सलैया खुर्द उसके केंद्र बिंदुओं में से एक था जहाँ पर सौर ऊर्जा संचालित मिनी पेयजल योजना की एक इकाई स्थापित की गई । यह मिनी पेयजल योजना राजकुमारी और उसके गांव के लिए एक गेम चेंजर साबित हुई । इस पहल से गांव के बीचों- बीच सुरक्षित पीने का पानी पहुंच गया जिससे पानी लाने के लिए दूर जाने की जरूरत अब नहीं रही ।
एमयूएनपीएल का प्रयास केवल जल आपूर्ति तक ही सीमित नहीं है । एक कार्पोरेट सामाजिक इकाई होने के नाते एमयूएनपीएल ने समग्र पर्यावरण-अनुकूल परिवर्तन को आवश्यक समझा । अब तक एमयूएनपीएल ने नौ परियोजना प्रभावित गांवों में अपनी चल रही सौर ऊर्जा संचालित मिनी पेयजल योजना की 18 स्वीकृत इकाइयों में से 12 इकाइयों को सफलतापूर्वक स्थापित किया है । उसकी पहल सिर्फ बुनियादी ढांचे तक ही सीमित नही है । उसने अगली पीढ़ी के लिए सुरक्षित पेयजल सुनिश्चित करने के लिए प्राथमिक विद्यालयों में सौर ऊर्जा से संचालित रिवर्स ऑस्मोसिस (आरओ) प्रणाली भी प्रदान की है । साथ ही साथ गांवों में सौर लाइटों की स्थापना भी कराई है । पिछले दो वर्षों में एमयूएनपीएल ने विभिन्न गांवों में लगभग दस सौर ऊर्जा संचालित आरओ सिस्टम स्थापित कराए हैं ।
इन पहलों का प्रभाव भौतिक सुविधाओं से परे भी प्रतिध्वनित हुआ और इसने लोगों के सपनों और आकांक्षाओं में जान ला दी । राजकुमारी के लिए एमयूएनपीएल द्वारा किये गए सामाजिक पहल के माध्यम से लाया गया परिवर्तन प्रभावकारी रहा । अब वह पानी की कमी की समस्या से मुक्त है, जिससे उसे नए क्षितिज तलाशने के लिए समय और ऊर्जा मिलेगी । सौर ऊर्जा से चलने वाली लघु पेयजल योजना सिर्फ पानी ही नहीं उपलब्ध करा रही है बल्कि यह लोगों में आशा व बदलाव की अलख जगाने के साथ साथ सशक्तिकरण भी लौ जला रही है ।
प्राथमिक विद्यालयों में सौर ऊर्जा से संचालित आरओ सिस्टम, गांवों में सोलर लाइटें और बालिका सशक्तिकरण मिशन जैसी पहल युवा पीढ़ी की क्षमता को पोषित करने की प्रतिबद्धता का प्रतीक हैं। मेजा में एमयूएनपीएल के कई प्रयासो की कहानी निगम के लोकाचार का एक प्रमाण है । जैसे यह बिजली पैदा करता है, वैसे ही यह प्रगति और सशक्तिकरण के अवसर भी पैदा करता है । मूलभूत चुनौतियों का समाधान करके, एमयूएनपीएल अपने परियोजना प्रभावित गांवों में रहने वाले लोगों को एक स्थायी भविष्य प्रदान करने के लिए अपने लक्षित सामुदायिक विकास पहलों को और भी मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है ।