मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
मेजा की पहाड़ी पर नवोदय विद्यालय के पास स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की वार्डन कई दिनों से अनुपस्थित बालिकाओं के घर जाकर उनके अभिभावकों से मिली।शासन की मंशा के अनुरूप संस्था की वार्डन सीतांजली गुप्ता ने बुधवार को क्षेत्र के दरी और अहिरन का पूरा गांव की अनुपस्थित बालिकाओं के अभिभावकों से मिलकर अनुपस्थित होने का कारण जाना।महिमा,रियांशु,सुकन्या, पूजा और सरस्वती के अभिभावकों ने बताया कि बच्चियों को बुखार,आई फ्लू और फोड़ा फूंसी के कारण विद्यालय नहीं जा पा रहे हैं।इस दौरान वार्डेन श्रीमती गुप्ता ने अभिभावकों को बताया कि इस वर्ष से कक्षा 9 में भी नामांकन शुरू हो गया है।वार्डेन ने सभी पात्र बालिकाओं के नामांकन के लिए आमंत्रित किया है।सर्वे के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता रवि गुप्ता ने बार्डेन मैडम का सहयोग किया।