बना रखी थी 88 यूजर आईडी
प्रयागराज (राजेश सिंह)। आने वाले दिनों में त्योहारी सीजन को देखते ही ई टिकट के दलाल एक बार फिर से सक्रिय हो गए हैं। सोमवार को आरपीएफ प्रयागराज ने एक ऐसा दलाल पकड़ा जो अलग-अलग 88 पर्सनल यूजर आईडी से लोगों की ई टिकट बनाकर उसे बेचता था। आरपीएफ के पास जब मुख्यालय से इसकी सूचना आई तो सर्विलांस की मदद से उसे दबोच लिया गया। सोमवार को ही उसे जेल भी भेज दिया गया।
आरपीएफ द्वारा ‘ऑपरेशन उपलब्ध ’ अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आरपीएफ को मुख्यालय से सूचना मिली कि खुल्दाबाद क्षेत्र में कोई ई टिकट दलाल अलग-अलग यूजर आईडी से रेल टिकट बनाकर लोगों को बेच रहा है। सूचना मिलते ही आरपीएफ प्रभारी शिव कुमार सिंह ने एक टीम का गठन कर सर्विलांस की मदद से संबंधित दलाल को पकड़ने की योजना बनाई। एसआई गौरव के नेतृत्व में टीम ने चकिया, जीटीबी नगर, थाना खुल्दाबाद से इमरान नाम के युवक को उसकी दुकान से दबोचा।
उसके पास भूत एवं भविष्य के टिकटों सहित संबंधित कंप्यूटर आदि को बरामद किया गया। आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के बाद उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। उसने अलग-अलग नाम से 88 यूजर आईडी बना रखी थी। एक आईडी से वह न्यूनतम छह टिकट एक महीने में निकाल सकता था।
कहा कि उसकी सभी आईडी की सूचना मुख्यालय से प्राप्त हुई थी। वह इन आईडी से तत्काल / रिजर्वेशन टिकट निकालकर टिकट से ज्यादा पैसा लेकर, आम यात्रियों को अवैध रूप से बेचता था। इसके पूर्व 2019 में भी टिकटों के इसी तरह के अवैध धंधे में इसे आर पी एफ पकड़ चुकी है। फिलहाल इमरान को जेल भेज दिया गया है।