प्रयागराज (राजेश सिंह)। एयरफोर्स डे के अवसर पर संगम क्षेत्र में होने वाले एयर शो को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इसके लिए गुरुवार को उच्चाधिकारियों की छह कमेटियां गठित कर अफसरों की जिम्मेदारी तय कर दी गईं। डीएम संजय कुमार खत्री की एयरफोर्स के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक भी हुई।
इस समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी शामिल होने की उम्मीद है। संगम क्षेत्र में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए गठित कमेटी के अध्यक्ष एडीएम कुंभ मेला दयानंद प्रसाद को बनाया गया है। उनके साथ अपर नगर आयुक्त अरविंद राय, एसीएम चतुर्थ दशरथ कुमार, पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड एक के एक्सईएन केके श्रीवास्तव, पावर कार्पोरेशन के एक्सईएन सीएम सिंघल, एसीपी यातायात संतोष कुमार, जल पुलिस अधिकारी गोपाल यादव, डीपीआरओ डॉ.बाल गोविंद श्रीवास्तव सदस्य के रूप में रहेंगे।
इस टीम में एयरफोर्स की ओर से ग्रुप कैप्टन ए.जकारिया, ग्रुप कैप्टन बलजीत सिंह, डब्ल्यूजी सीडीआर एस, पवन तथा थल सेना की ओर से लेफ्टिनेंट कर्नल अमृता सिंह भी रहेंगी। दूसरी टीम चिकित्सा संबंधी व्यवस्था की बनाई गई है जिसके अध्यक्ष सीएमओ डॉ.आशु पांडेय हैं। उनके साथ अपर नगर आयुक्त रत्नप्रिया त्रिपाठी व पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के एक्सईएन पीके राय सदस्य के तौर पर रहेंगे।
वायुसेना की ओर से इस कमेटी में एयर सीएमडीई मानस साह होंगे। तीसरी कमेटी यातायात और पार्किंग की बनाई गई है जिसमें अध्यक्ष एडीसीपी ट्रैफिक सीताराम होंगे। सिटी मजिस्ट्रेट सत्यप्रिय सिंह, अपर नगर आयुक्त अरविंद राय, एक्सईएन केके श्रीवास्तव व एआरटीओ प्रशासन राजीव कुमार चतुर्वेदी उनके साथ सदस्य के रूप में रहेंगे।
वायुसेना से ग्रुप कैप्टन पारथा आचार्या, डब्ल्यूजी सीडीआर मनोज गोस्वामनी होंगे। चौथी कमेटी पुलिस प्रबंध की है, जिसमें डीसीपी सिटी दीपक भूकर अध्यक्ष हैं। उनके साथ पीडीए के सचिव अजीत कुमार सिंह, एडीएम सिटी मदन कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट, अपर नगर आयुक्त अरविंद राय सदस्य हैं। पांचवी कमेटी स्वच्छता व सैनिटाइजेशन की है, जिसके अध्यक्ष एडीएम कुंभ मेला दयानंद प्रसाद हैं। उनके साथ सीएमओ व अपर नगर आयुक्त सदस्य हैं।
वायुसेना से डब्ल्यूजी सीडीआर विकास चोपरा व डब्ल्यूजी सीडीआर अनुज प्रसाद हैं। छठवीं कमेटी सौंदर्यीकरण है जिसके अध्यक्ष नगर आयुक्त चंद्रमोहन गर्ग हैं। उनके साथ सीएमओ, पीडीए सचिव, पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन व जलकल के जीएम गौरव कुमार सदस्य के रूप में होंगे। वायुसेना से ग्रुप कैप्टन ए.जकारिया, ग्रुप कैप्टन जीएस बासन, ग्रुप कैप्टन शैलजा शर्मा सदस्य हैं।