मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के हरदिहा गांव में कोटे के चयन में सखी समूह की सदस्य को कोटेदार चुना गया। कोटे को लेकर दो दावेदार थे, जिनमें गांव की जनता ने सखी समूह की सदस्य को कोटेदार चुना।
बता दें कि गुरुवार को विकासखण्ड मेजा के हरदिहा गांव में कोटे के चयन को लेकर बैठक हुई। बैठक में कोटे को लेकर सखी समूह की सुभावती देवी व संतोष कुमारी आमने-सामने थीं। जिनमें सखी समूह की सुभावती देवी को 371 वोट मिले और संतोष कुमारी को 235 वोट मिले। जिनमें सखी समूह की सुभावती देवी 136 वोट से विजई हुई और कोटेदार चुनी गई।