Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मदराहा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा चौपाल आयोजित

 


मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

राष्ट्रीय शिक्षा निति 2020 में निहित एवं निपुण भारत मिशन के उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु मेजा के मद्रहा  स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में गुरुवार को शिक्षा चौपाल एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि गंगा प्रसाद मिश्र ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन करने के बाद दीप प्रज्वलित कर किया।

अपने संबोधन में श्री मिश्र ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरुप आयोजित हो रहे शिक्षा चौपाल से प्राथमिक शिक्षा में गुणात्मक सुधार हो सकेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विद्यालयों को शासन की मंशा के अनुरूप स्मार्ट क्लास भी चालू किए जाने के लिए प्रदेश सरकार की सराहना की। वर्तमान परिवेश में प्राथिमक विद्यालयों की कोई सानी नहीं है। ग्राम पंचायत मदरहा की प्रधान सुषमा मिश्रा ने कहा कि बच्चों की शिक्षा में सफलता हेतु शिक्षक और  अभिभावक सम्पर्क अक्षर ज्ञान से पठन पाठन तथा कौशलों से अभिसिंचित करना है। कहा कि परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक यदि मनोयोग व निष्ठा पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें तो भारत फिर से सोने की चिड़िया बन जायेगा।प्रधान ने शिक्षा से जुड़े अपने पिताजी की स्मृतियों को भी जोड़ा।कहा मेरे पिता जी भी इसी विभाग से जुड़े रहे और संसाधन न होते हुए भी उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान देते हुए अपनी यादें छोड़ गए। प्रधान ने कहा कि शिक्षा के लिए किसी संशाधन की जरूरत नही होती सिर्फ शिक्षकों और अभिभावकों के सच्ची लगन की जरूरत है। शिक्षक प्रतिनिधि अवनीश मिश्रा ने चौपाल की आवश्यकता क्यों पड़ी इस पर अपना विचार प्रस्तुत किया और कहा कि यदि शिक्षक के साथ अभिभावक कंधे से कंधा मिलाकर चलें तो जल्द ही मेरा देश निपुण देश होगा। 

Svnews

एसआरजी सुनील तिवारी ने निपुणता से सम्बंधित अपने विचार रखे।बैठक का संचालन कर रहे विशिष्ट बीटीसी के जिलामंत्री नारायण त्रिपाठी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर दिया।इस मौके पर शिक्षक संघ अध्यक्ष मनीष तिवारी, एआरपी गिरीश तिवारी,गोपाल कृष्ण यादव,एसबीआई मैनेजर मेजा रजत कच्छप,विकास पांडेय,अशोक तिवारी, विवेकानंद पांडेय,मीरा,पूनम,रामराज,अजब सिंह,भूपेंद्र सिंह,बल्लभजी,कृष्णबिहारी, सुशील,व मेजबान विद्यालय के शिक्षक दिनेश राव के सहित  प्रधान गड़ेवरा अनिल शुक्ला ,अभिभावक गण बालकृष्ण मिश्रा, हरिमोहन, प्रसन्न, राजनारायण, लालजी,कप्तान,विद्याकान्त,महेंद्र,गौरीशंकर, प्रदीप शात्री, कामता , गायत्री शुक्ला, मीता पांडेय,अर्चना  सहित सैकड़ों अभिभावक मौजूद रहे।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad