मांडा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/शशिभूषण द्विवेदी)। मेजा तहसील क्षेत्र के मांडा ब्लॉक अंतर्गत डेंगुरपुर गंगा घाट पर समाजसेवियों ने पक्का पुल निर्माण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया।
बता दें कि सोमवार को मांडा रोड स्थित डेंगुरपुर घाट पर समस्त मांडा रोड क्षेत्रवासियों द्वारा पक्का पुल निर्माण की मांग को लेकर नारेबाजी किया गया। समाजसेवियों का कहना है कि बड़ा दुर्भाग्य है जिस मांडा की एतिहासिक भूमि ने मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायधीश देने का काम किया आज वही मांडा रोड विकास के नाम पर आंसू बहा रहा है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा मांडा की जनता को सिर्फ और सिर्फ निराशा ही मिली है।
पक्का पुल निर्माण की मांग का नेतृत्व कर रहे समाजसेवियों में पंडित गुड्डू चौबे, पंडित राम अक्षैबर चौबे, नेतृत्व कर रहे लालसाहब चौबे, विपिन पांडेय, इविवि के छात्र नेता सद्दाम अंसारी, सैफ अहमद सुड्डू, विजय उपाध्याय, अनुराग तिवारी ने बताया कि उक्त गंगा घाट पर पक्का पुल निर्माण किया जाना चाहिए। जिससे लोगों को सुविधाओं के साथ-साथ रोजगार के अवसर मिलेंगे। प्रदर्शन के दौरान समाजसेवियों ने इस दौरान मनीष तिवारी, अनमोल चौबे, सुनील चौबे, आकाश तिवारी, शिवम तिवारी, धीरम मिश्र, शिवम तिवारी अज्जू, शिवम तिवारी अंकित, एवं समस्त क्षेत्रवासी मौजूद रहे।