Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

खाईं में गिरा स्टील प्लेट लदा टेलर गाड़ी, चालक की मौत

SV News


मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर के ड्रमंडगंज में एक स्टील प्लेट लदा टेलर गाड़ी सड़क किनारे खाईं में गिर गया। जिससे गाड़ी पलटने से चालक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए अगली कार्रवाई में जुटी हुई है।

SV News

मिली जानकारी के अनुसार रात करीब 1 बजे थाना ड्रमण्डगंज क्षेत्रांतर्गत बड़का घुमान से वाहन संख्या एनएल 01 Q 6429 टेलर गाड़ी जिसमें स्टील प्लेट लदा हुआ था वह सड़क किनारे नीचे खाईं में गिर गया। टेलर गाड़ी का ड्राइवर रणदीप यादव पुत्र सुभाष यादव निवासी मिश्रपुर थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर थानाध्यक्ष ड्रमण्डगंज मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जें में लेकर परिजनों को सूचित करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुट गए। खाईं में गिरे टेलर गाड़ी को बाहर निकलवाने का प्रयास किया जा रहा है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad