मेजा, प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
संदिग्ध परिस्थितियों में मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली,जिससे महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।मिली जनकारिणके अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के डेलौहा गांव निवासी रमाकांत गुप्ता की पत्नी रश्मि साहू (30) की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहा करती थी।बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। सुबह जब परिजनों को जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए विधिक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतक महिला को 11 माह की एक दुधमुंही बच्ची भी है।