मेजा,प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
अगस्त माह के चौथे शनिवार को मेजा में समाधान दिवस तहसीलदार मेजा की अध्यक्षता में आयोजित हुई।तहसीलदार नीलम उपाध्याय ने फरियादियों के शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सबंधित को निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया।उन्होंने कहा कि सभी शिकायतों को पारदर्शिता के आधार पर निस्तारण किया जाना सुनिश्चित किया जाए।तहसीलदार नीलम ने प्रभारी निरीक्षक को जमीन संबंधित मामलों में लेखपाल के साथ पुलिस टीम गठित कर समस्याओं के निस्तारण के लिए निर्देशित किया।इस दौरान जमीन व अन्य विवादित मामलों के 14 शिकायतें मिली।जिसमें एक का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक मेजा राजेशउपाध्याय,लेखपाल और राजस्व कर्मी मौजूद रहे।