मेजारोड, प्रयागराज (रामसिंह पटेल)। केपी इंटरनेशनल स्कूल बँधवा मेजा रोड प्रयागराज में आजादी का जश्न बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
विद्यालय के डायरेक्टर सुनील पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि देश पर मर मिटने वाले शहीदों की वजह से ही आज हम सांस ले पा रहे हैं, इसलिए देश के लिए शहीद हुए वीर सपूतों को हमें भूलना नहीं चाहिए आगे कहा कि कहा कि श्रेष्ठ भारत के लिए राष्ट्रीय एकता पर सभी को ध्यान देना चाहिए। हमें बलिदानियों को याद करके युवाओं को प्रेरित करना चाहिए कि वह भी अपने अंदर देश के लिए कुछ करने का जज्बा बनाएं रखें।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रिंसिपल सोनिया तिवारी, शिक्षक शिक्षिकाओं सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।