Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

जनता की शक्ति से प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के चंद्र पर भी फहराया तिरंगा: दिलीप चतुर्वेदी

sv news


लेडियारी मंडल के वोटर चेतना महाअभियान की बैठक बघोल बहरियां मंदिर परिसर में सम्पन्न 

घर-घर जाकर युवाओं का नाम वोटरलिस्ट में जोड़वाने का कार्य करवाएंगे भाजपाई

sv news

प्रयागराज (राजेश शुक्ला)। कार्यकर्ताओं के मेहनत लगन और जनता-जनार्दन के एक-एक वोट की शक्ति का परिणाम है कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार है। जो अनगिनत जनकल्याणकारी योजनाओं से जनता-जनार्दन गरीबों किसानों मजदूरों, व्यापारियों युवाओं का दिल जीत चुकी है उक्त बातें शनिवार को लेड़ियारी मंडल बघोल बहरियां मंदिर में 'वोटर चेतना महाअभियान' बैठक के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज यमुनापार के जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने मंडल मतदाता सूची प्रमुख, सह-प्रमुखो,शक्ति केंद्र प्रभारियों, संयोजकों एवं बूथ अध्यक्षों के बैठक को सम्बोधित करते हुए कही। दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने आगे कहा आपके वोट की शक्ति ने जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बनाया तो जम्मू-कश्मीर से धारा 370 व 35ए हटाकर तिरंगा लहरा दिया। और आज देश के वैज्ञानिको ने चन्द्रमा पर चन्द्रयांन-3 पहुंचाकर तिरंगे की शान विश्व पटल पर लहरा दिया यह आपके वोट के शक्ति से बनी कड़े निर्णय लेने वाले सरकार का ही परिणाम है। इस लिए निर्वाचन मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लगकर 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूरा कर रहे युवाओं के घर-घर जाकर मतदाता सूची में फार्म भरकर नाम जुड़वाएंगें व मृतको के नाम विलोपित कराएंगे तो 2024 में पुनः मोदी सरकार बनकर हैट्रिक लगाएगी। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष लेड़ियारी श्यामबाबू केशरी ने करते हुए स्वागत अभिनन्दन किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अशोक पाण्डेय,मंडल प्रभारी सरदार पतिविंदर सिंह, प्रवीण मिश्रा,भूषणदत्त शुक्ला, रितेश पटेल,नीरज केसरवानी, सदानंद मिश्र, विवेकानंद कुशवाहा आदि के साथ अभियान में लगे कार्यकर्त्ता उपस्थित रहें।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad