मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। घर से भतीजी संग खेत देखने जा रही महिला को एक अनियंत्रित टैंपो ने दरवाजे पर ही जोरदार टक्कर मार दी। महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल भतीजी को इलाज हेतु एसआरयन प्रयागराज भेजा गया है। महिला के पति के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने टैंपो बरामद कर शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम हेतु प्रयागराज भेज दिया।
घटना मांडा थाना क्षेत्र के प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग पर चिलबिला बाजार में रविवार सुबह आठ बजे घटित हुई।
चिलबिला बाजार निवासी किसान विजय नाथ यादव की पत्नी सुमन यादव (44) अपनी भतीजी शिखा यादव (23) के साथ अपना खेत देखने जा रही थी। ज्यों ही घर के बाहर राजमार्ग पर पहुंची उसी समय मिर्जापुर की ओर से एक अनियंत्रित टैंपो आ गयी और चाची भतीजी दोनों को टक्कर मार दी। महिला सुमन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और भतीजी शिखा गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों की सूचना पर पुलिस ने भाग रहे टैंपो सहित चालक को अपने कब्जे में लिया। घायल शिखा को एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद इलाज हेतु प्रयागराज भेजा गया। महिला सुमन का शव अपने कब्जे में लेकर पुलिस ने पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए प्रयागराज भेजा। महिला के पति विजय नाथ यादव के तहरीर पर टैंपो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। महिला की दर्दनाक मौत के बाद उसके बेटे पंकज यादव, पवन यादव व बेटी वंदना यादव का रो रो कर बुरा हाल है।