मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
सार्वजनिक सेक्टर की बंद पड़ी उत्तर प्रदेश राज्य यार्न कंपनी लिमिटेड मेजा प्रयागराज कताई मिल को पुनः चालू कराने अथवा नया उद्योग लगाने एवं कार्मिकों का न्यायाधिकरण के आदेश के क्रम में देनदारियो के भुगतान हेतु माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को द्वारा उप जिलाधिकारी मेजा प्रयागराज को मजदूर संघ द्वारा ज्ञापन दिया गया।
ज्ञातव्य हो कि बंद पड़ी सार्वजनिक सेक्टर की उत्तर प्रदेश राज्य यार्न कंपनी लिमिटेड मेजा प्रयागराज स्थित कताई मिल को पुन चालू करने अथवा नया उद्योग लगाने एवं कार्मिकों का न्यायाधिकरण के आदेश के क्रम में देनदारियो के भुगतान हेतु विगत वर्ष 16 अगस्त 2022 से मेंंजा तहसील के प्रांगण मे श्रमिको द्वारा सत्याग्रह धरना उत्तर प्रदेश कताई मिल मजदूर संघ मेजा खास प्रयागराज संबंध भारतीय मजदूर संघ उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में 86 दिनों तक श्रमिक शांतिपूर्वक आंदोलित रहे। प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के उपरांत धरना रत श्रमिक आंदोलन को स्थगित कर दिए थे ।श्रमिकों की समस्याओं के संबंध में भाजपा नेता योगेश शुक्ला के प्रयास से उद्योग मंत्री के हस्तक्षेप के उपरांत श्रमिक एवं मिल प्रबंधन के मध्य वार्ता का क्रम जारी है। किंतु कताई मिल को चालू करने अथवा नया उद्योग लगाने हेतु अभी तक मिल प्रबंधन द्वारा सरकार के निर्णय से अवगत नहीं कराया गया ।तहसील के प्रांगण में आज पुनः श्रमिको द्वारा सत्याग्रह आंदोलन का वर्षगांठ मनाते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित यूनियन के मंत्री श्री रामप्रताप पांडे द्वारा एसडीएम मेजा विनोद कुमार गुप्ता को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देने में मुख्य रूप से यूनियन के अध्यक्ष श्री कृपा शंकर शुक्ला, सुरेंद्र गौतम ,श्री नाथ कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।