मेजा,प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
शनिवार को जिलाध्यक्ष यमुनापार विभवनाथ भारती के नेतृत्व में मेरी माटी- मेरा देश द्वितीय चरण के अंतर्गत "जन भागीदारी से जन आंदोलन" मुहिम द्वारा अमृत कलश यात्रा मेजा मंडल के पांती गांव में निकाली गई।उन्हों बताया कि अमृत कलश यात्रा के माध्यम से क्षेत्र के विभिन्न गांव में घर-घर जाकर मिट्टी एकत्रित किया गया।जिलाध्यक्ष ने बताया कि "मेरी माटी मेरा देश "के तहत मेजा विधानसभा के मेजा मंडल में सेक्टर सोरांव पांति के ग्रामसभा में विधानसभा संयोजक पंडित नित्यानंद उपाध्याय के आवास से जिला अध्यक्ष विभवनाथ भारती जी द्वारा अमृत कलश यात्रा निकाली गई। ग्राम सभा के समस्त घरों से कलश में हर घर से मिट्टी ली गई ,अध्यक्ष ने कहा कि कलश नई दिल्ली स्थित शहीद पथ पर पहुचाई जाएगी ।इस मिट्टी से शहीदों के लिए शहीद पथ पर वृक्षारोपण किया जाएगा। कार्यक्रम मंडल अध्यक्ष भाजपा कामेश्वर पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।इस मौके पर जय शंकर पांडेय ,राजू शुक्ल जी ,मंडल महामंत्री राजीव तिवारी,अखिलेश अवस्थी,महेश तिवारी,रविन्द्र तिवारी,मनीष उपाध्याय,रामशंकर निषाद,भाजपा के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी गण मौजूद रहे।