Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

अमृत कलश यात्रा से जनजन में देश भक्ति की भावना होगी जागृत - योगेश

 

Svnews

मेजा,प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

मंगलवार को भाजपा नेता योगेश शुक्ल ने "मेरी माटी मेरा देश" कार्यक्रम के तहत मेजा विधान सभा के मेजा मंडल के सोराव और कठौली जनवार गांव में घर- घर मिट्टी संग्रह किए।

“ मेरी माटी मेरा देश “अभियान के लिए हर एक घर के आँगन और दरवाज़े की मिट्टी लेते हुए श्री शुक्ल ने कहा कि हर घर की एक चुटकी मिट्टी देश की राजधानी में स्थित कर्तव्य पथ पर बनने वाले अमृत वाटिका तक पहुँचाई जाएगी। 

यह अमृत वाटिका देश के शहीदों की स्मृति में बनाई जाएगी । उन्होंने कहा कि इस अभियान से  प्रत्येक देश वासी भावनात्मक रूम से एकात्मकता और एकता के सूत्र में बँध रहा है। उनके अंदर देश भक्ति की भावना भी जागृत हो रही है।श्री शुक्ल ने कहा कि पीएम की प्रेरणा से चलने वाला यह अभियान ऐतिहासिक रूप से सफल हो रहा है।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा जिला महा मंत्री विक्रमादित्य मौर्य , जिला अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा अरुण कुमार सिंह पप्पू, मंडल अध्यक्ष जीत नारायण श्रीवास्तव , भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राजेश शुक्ल ,राम बलीमौर्य , हेमंत दुबे , राकेश शुक्ल,रमेश शुक्ल , संगम लाल विश्वकर्मा, इंद्र मणि कुशवाहा, शिव कुमार कुशवाहा, महेंद्र प्रजापति, राजेंद्र प्रजापति , मिथिलेश मौर्य, राम सुख कुशवाहा, जय प्रकाश बिंद, योगेंद्र पाल, धर्मेंद्र प्रजापति ,दीपक, अनिक, शिवम,सैकड़ों लोग शामिल रहे।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad