मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
श्री रामलीला कमेटी मेजा के तत्वावधान में आयोजित 24 सितंबर से होने वाले दो दिवसीय बाबा बोलन नाथ के ऐतिहासिक मेले की व्यवस्था के लिए रामलीला कमेटी द्वारा मेला कमेटी का गठन किया गया।इस संबंध में गुरुवार को शाम 8 बजे रामलीला मंच पर एक आवश्यक बैठक रामलीला कमेटी के संरक्षक लालजी मिश्र की अध्यक्षता में हुई,जिसमें मेला कमेटी का गठन्नकर्त हुए अंकित गुप्ता को मेला प्रभारी बनाया गया।अमित कुमार यादव अध्यक्ष के पद पर बने रहेंगे।राहुल मिश्र उपाध्यक्ष, तौलन प्रसाद कोषाध्यक्ष,सुधीर गुप्ता सह कोषाध्यक्ष,चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव मंत्री नियुक्त किए गया।बैठक में मेला को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए 5 सेक्टर में बांटा गया है।प्रत्येक सेक्टर में एक सेक्टर प्रभारी 5 सहयोगी सदस्य और 2 सचल दस्ता बनाया गया है।अन्य व्यवस्था के लिए जिसमें, लाइट,टेंट,बिजली,साउंड जलपान आदि की व्यवस्था के लिए आज शाम 4 बजे पुत्तू लाला के घर पर बैठक आहूत की गई है।बैठक में रामलीला के सभी पदाधिकारीगण मौजूद रहे।