प्रयागराज (राजेश सिंह)। भारतीय वायु सेना की ताकत बढ़ाने वाला सी-295 का दीदार प्रयागराज के आसमान पर अगले माह हो सकता है। संगम नगरी में भारतीय वायु सेना के 91 वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित एयर शो में इस विमान को भी शामिल किया जा सकता है। पिछले दिनों ही स्पेन की कंपनी ने यह विमान भारतीय वायु सेना को सौंपा है।
सी-295 के लिए विमान निर्माता कंपनी एयरबस से 56 एयरक्राफ्ट के लिए सरकार से सौदा हुआ है। इस सौदे में शामिल 40 विमानों को भारत में तैयार किया जाएगा। विमान को तैयार करने के लिए एयरबस ने टाटा ग्रुप के साथ करार किया है। इस विमान के जरिए पैराट्रूप और सामान को किसी दुर्गम जगहों पर लैंड कराने में मदद मिलेगी। वहीं, इमरजेंसी मेडिकल सुविधाओं को मुहैय्या कराने में ये विमान काफी मदद करेगी।
पहला सी-295 टैक्टिकल मिलिट्री ट्रांसपोर्ट प्लेन पिछले दिनों ही भारत को सौंपा गया। सी-295 को एक बेहतर विमान माना जाता है। इस विमान के जरिए पैराट्रूप और सामान को किसी दुर्गम जगहों पर लैंड कराने में मदद मिलेगी। वहीं, इमरजेंसी मेडिकल सुविधाओं को मुहैया कराने में ये विमान काफी मदद करेगी। 480 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से विमान 11 घंटे तक उड़ सकता है। यह विमान पहली बार एयरफोर्स डे के अवसर पर प्रयागराज के आसमान पर लोगों को दिखाया जा सकता है।
चर्चा है कि इस विमान के जरिए यहां कुछ सैनिकों को भी पैराशूट के जरिए संगम पर उतारा जा सकता है। हालांकि वायुसेना की ओर से इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बता दें कि इस विमान के उपकरणों का रखरखाव प्रयागराज स्थित मनौरी वायु सेना स्टेशन पर ही होना है। 24 जुलाई 23 को ही यहां 24 एक्विपमेंट डिपो मनौरी में सी-295 विमान के पुर्जों एवं उपकरणों के रखरखाव के लिए सुविधायुक्त डिपो का उदघाटन भी किया जा चुका है।