गांव के ही लोगों ने लेखपाल को पीटा, थानाध्यक्ष पर भी गाली देने व मारने-पीटने का आरोप
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के गंगानगर के बहरिया थाना क्षेत्र के रामगढ़ कोठरी गांव निवासी लेखपाल प्रेमचन्द्र पटेल जो कि हंडिया तहसील में तैनात हैं। लेखपाल ने गांव के ही कुछ व्यक्तियों पर उन्हें व उनके परिवार को मारने-पीटने का आरोप लगाते हुए थाना बहरिया में पुलिस को तहरीर दी गई।
लेखपाल का आरोप है कि थाना प्रभारी बहरिया योगेश पटेल ने उक्त पीड़ित को गाली-गलौज दी और मारा-पीटा। लेखपाल के साथ हुए मामले की जानकारी पर साथी लेखपालों ने संघ के नेतृत्व में थाना बहरिया में थाना दिवस का बहिष्कार करते हुए नारेबाजी की। लेखपालों ने "लेखपाल संघ जिंदाबाद" और "पुलिस की ये तानाशाही नहीं चलेगी" की नारेबाजी की।
लेखपाल प्रेमचन्द्र पटेल ने बताया कि गांव के कुछ मन बढ़ व्यक्तियों ने मुझे व मेरे परिवार को मारा पीटा। जिसकी शिकायत लेकर बहरिया थाने पर गया तो इंस्पेक्टर योगेश पटेल मेरे प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई न करते हुए मुझे गाली-गलौज देते हुए मारने-पीटने लगे। मामले की जानकारी जब लेखपालों को हुई तो अपने साथी को न्याय दिलाने के लिए बहरिया थाना में थाना दिवस का बहिष्कार करते हुए थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।