मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। ब्लॉक संसाधन मेजा में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों की काउंसलिंग हुई। कार्यक्रम के अध्यक्षता करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी मेजा कैलाश सिंह एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मनीष तिवारी, मंत्री हसीब सिद्दीकी द्वारा सरस्वती मां की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई। दिव्यांग बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं को उनके विस्तार से बताया गया। शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने पर विशेष प्रयास किया जाय। इस पर विशेष जोर दिया जाए। रोल मॉडल के रूप में रामफल बिंद एडवोकेट को माल्यार्पण करके उनको सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्पेशल एजुकेटर अजीत कुमार मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में लक्ष्मीकांत, विनय द्विवेदी ,संदीप कुमार द्वारा विशेष सहयोग किया गया।