Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में भक्तिरस से ओत-प्रोत हुए श्रद्धालु

SV News

मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर भ‌इयां में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। रात्रि 12बजते ही शंख ध्वनि व घड़ी-घंट की ध्वनियों से मंदिर ऐसे गुंजायमान हुआ मानो जमीन पर सचमुच न‌ई चेतना का प्रादुर्भाव हुआ है। वारिश का इंतजार कर रहे किसानों में जन्म अष्टमी की खुशी क‌ई गुना अधिक हो गई। सदियों से चली आ रही परंपरा अनुसार दधिकांदौ ,व मटकी फोड़ का उत्सव मनाया गया। जनसुनवाई फाउंडेशन द्वारा ग्राम वालंटियरों को प्रोत्साहित करते हुए श्री केशव पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। जिसमें पर्यावरण संरक्षण पर बल देते हुए पौधों को संरक्षित करने के लिए पितरों के नाम से पौध टेकर लगवाने की मुहिम चलाकर प्रेरित करने वाले नरेन्द्र कुमार मिश्र, गोविन्द प्रसाद मिश्र.राजकुमार मिश्र, धीरज कुमार,बन्धू आदिवासी को फाउंडेशन के मंडल प्रभारी एवं अध्यक्ष साधन सहकारी समिति तेंदुआ कलां राहुल तिवारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जबकि रामेश्वर प्रसाद,राजेश कुमार मिश्र (सरपंच), महाप्रसाद धीरज कुमार को मंदिर की साज-सज्जा एवं ब्यवस्था संचालन हेतु सम्मानित किया गया।

SV News

मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं पीठाधीश्वर श्री ब्रह्मानंद जी महाराज द्वारा उपदेशित करते हुए कहा गया कि ईश्वर पर विश्वास एवं निष्ठापूर्वक समर्पण से भौतिक कार्य भी आसानी से संपन्न हो जाते है। एक तरफ जहां क‌ई गांव के ग्रामीण युवा अनुवाइयों ने अपने ईष्ट प्रभु श्री कृष्ण के जन्मदिवस पर मंदिर को भव्य स्वरूप में सजावट की वहीं बुजुर्ग भक्तों ने भी विरासत में प्राप्त परमहंस महाराज जी द्वारा रचित निर्गुण -सगुण भजन का गायन करते हुए भक्ति में डूबे दिखे।महाराज ने बताया कि सोलहवीं सदी में परमहंस गोपाल मणी दास जी महाराज द्वारा स्थापित मंदिर की यह प्रथा अनवरत चली आ रही है। क्षेत्रीय भक्तों के अलावा दूसरे प्रदेशों एवं शहरों से सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हुए। प्रभु भक्ति मय वातावरण से उत्पन्न शक्ति से सराबोर होकर दूसरे दिन भब्य भण्डारा का आयोजन किया गया। श्रीकृष्ण प्रणामी मन्दिर आज के सामाजिक सरोकारों से जुड़ते हुए अपने अनुयायियों को सुन्दर साथ नाम से संबोधित करता है जिसमें, सुन्दर आचार, सुन्दर विचार, सुन्दर संस्कार , सुन्दर ग्राम, सुन्दर समाज, सुन्दर भारत ,की संकल्पना निहित है। जिसका जीवंत उदाहरण है कि ग्राम के सभी युवा सुंदर साथ मिलकर मंदिर सहित पूरे गांव की साफ-सफाई करते हुए धूम -धाम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मना रहे हैं।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad