मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। एक्सीडेंट में घायल हुए बुजुर्ग की इलाज के दौरान हास्पिटल में मौत हो गई। मृतक बुजुर्ग का शव जब घर पहुंच तो परिजनों में कोहराम मच गया।
बता दे कि मेजा थाना क्षेत्र के जानकीगंज बंधवा गांव निवासी अहमद अली (28 )अगस्त की दोपहर पैदल घर जा रहा था जैसे ही वह बंधवा हनुमान मंदिर के समीप पहुंचा ही थी कि पीछे से आ रहा तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दिया था ।दुर्घटना में बाइक सवार व साथ में रही उसकी मां तथा बुजुर्ग तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये थे। सूचना पर पहुंची पुलिस तीनों घायलो को हास्पिटल में इलाज के लिए भिजवाया था। जहां बुजुर्ग का अस्पताल में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान बुजुर्ग अहमद अली की मौत हो गई। बुजुर्ग का शव जब घर पहुंचता तो परिजनों में कोहराम मचा गया।