Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मेजा तहसील से गांव तक बिजली व्यवस्था ध्वस्त, बोल गए इन्वर्टर, पानी को तरसे लोग

 

Svnews

मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

विगत दो दिनों से आसमानी आफत के चलते तहसील से लेकर गांव तक बिजली के लिए हाहाकार मचा हुआ है। शनिवार से गायब हुई बिजली के अभी तक नहीं आने से इन्वर्टर रुक गए। बाहर से अंदर तक रात को अंधेरा कायम रहा।पीने के पानी को लेकर लोग परेशान रहे। आटा चक्की, बैंकिंग कार्य और ई-रिक्शा आदि भी ठप हो गए। कार्यालयों में कामकाज प्रभावित हुआ। लोगों के मोबाइल भी चार्ज नहीं हो सके। रात में पंखे की हवा भी नहीं नसीब हुई। मेजा पावर हाउस से संबंधित लोग परेशान हाल रहे। विद्युत उपकेंद्र मेजा से संबंधित तहसील के दर्जन भर गांव अंधेरे की चपेट में है।इस दौरान

क्षेत्र के दर्जनों गांवों में समर्सेबल पम्प, मोबाइल फोन, कम्प्यूटर, चक्की, कारखाना, बैंकिंग कार्य, ई-रिक्शा रुक गए हैं।मेजा खास बाजार में अधेरे के अलावा पीने के पानी के लिए लोग जूझ रहे हैं। बता दें कि शनिवार शाम तेज हवा और आसमानी चिंगारी के साथ हुई बारिश से बिजली आपूर्ति पूरी तरह से प्रभावित हो गया,जिससे मेजा फीडर से संबंधित उपभोक्ताओं के सामने विकट समस्या उत्पन्न हो गई।उधर विद्युत कर्मचारी लगातार दो दिन से विद्युत फाल्ट को ठीक करने में लगे रहे रविवार को देर रात लगभ 10 बजे तक मेजा के नहर के पास फाल्ट ठीक नही कर पाए जिससे समस्या विकराल हो गई।मेजा बाजार के लोग सोमवार को  सुबह पानी के लिए भगदड़ मची रही।गर्मी से भी लोग बेहाल हैं।इस संबंध में संबंधित अवर अभियंता आशीष कुमार ने बताया कि हमारे कर्मचारी लगातार दो दिन से फॉल्ट ठीक करने में लगे हुए हैं,उपभोक्ताओं को शीघ्र विद्युत आपूर्ति के लिए कोशिश जारी है।उन्होंने बताया कि आज विद्युत आपूर्ति बहाल होने की प्रबल संभावना है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad