Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

सहेली से मिलने बहराइच से प्रयागराज पंहुची फेसबुक दोस्त, आधी रात छेड़खानी की सूचना देकर फैलाई सनसनी

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। फेसबुक पर बनी सहेली से मिलने 300 किमी दूर बहराइच से एक युवती फाफामऊ आ गई। एक दिन रखकर सहेली के घरवालों ने वापस भेजा तो 112 नंबर पर आधी रात छेड़खानी की सूचना देकर सनसनी फैला दी। जांच पड़ताल में शिकायत झूठी मिलने के बाद थाने लाकर पूछताछ हुई तो पता चला कि वह बिना बताए आई है और उसकी गुमशुदगी दर्ज है। फिलहाल बहराइच पुलिस शहर के लिए चल दी है।
20 वर्षीय युवती बहराइच के पयागपुर की रहने वाली है। करीब 1.5 साल पहले उसकी फेसबुक के जरिए फाफामऊ के गोहरी निवासी एक हमउम्र युवती से जान पहचान हुई। फिर दोनों में बातचीत भी होने लगी। पांच सितंबर को बहराइच निवासी युवती परिजनों को बिना बताए घर से निकल गई। अगले दिन वह गोहरी निवासी सहेली के घर आ गई। एक दिन रखने के बाद बृहस्पतिवार को सहेली के परिवारवालों ने उसे घर जाने को कहा।
रात करीब 11.30 बजे उसने शांतिपुरम पहुंचकर 112 नंबर पर फोन कर छेड़छाड़ की सूचना दी तो सनसनी फैल गई। बताया कि चार लोग उसे स्कॉर्पियो में खींचने की कोशिश कर रहे हैं। पीआरवी के साथ ही थानाध्यक्ष शांतनु चतुर्वेदी पहुंचे तो जांच पड़ताल में सूचना झूठी निकली। युवती ने अपना सही नाम पता भी नहीं बताया। थाने लाकर पूछताछ की गई तो उसने पूरी कहानी बताई।
यह भी कहा कि उसे घर वापस नहीं जाना और सहेली के साथ ही रहना चाहती है। मोबाइल नंबर लेकर परिवारवालों से बात की गई तो चचेरे भाई ने बताया कि युवती के माता-पिता की मौत हो चुकी है। वह चाचा के परिवारवालों संग रहती है। यह भी बताया कि बहराइच में उसकी गुमशुदगी भी दर्ज है। एसीपी थरवई जंगबहादुर यादव ने बताया कि बहराइच पुलिस को सूचना दे दी गई है। वहां से एक टीम परिजनों संग युवती को ले जाने के लिए चल दी है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad