मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
विकास खंड मेजा अंतर्गत सुहास ग्राम में बी-पैक्स सदस्यता महाअभियान के तहत किसानों की गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें पथरा बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति (बी-पैक्स)लैम्प्स लिमिटेड के सचिव प्रकाश नारायण पाण्डेय ने किसानों को जागरूक करते हुए कहा कि सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा किसानों के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। जिसमें किसानों की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए विशेष महाभियान चलाकर सदस्य बनाया जा रहा है। जिस प्रकार से हरित क्रान्ति योजना के कारण किसानों ने अधिक अनाज उत्पादन करके देश को खाद्यान्न में आत्मनिर्भर बनाने में योगदान सुनिश्चित किया है,उसी प्रकार से किसानों को स्वावलंबी वआत्मनिर्भर बनाने के लिए पुनः शासन द्वारा प्रयास किया जा रहा है । चौपाल में उपस्थित कृषक एवं पथरा समिति के डायरेक्टर गेंदालाल पाण्डेय, व पथरा समिति के कर्मचारी अनिरुद्ध प्रसाद, दिनेश पाण्डेय,विनय मिश्र के नेतृत्व में आयोजित संगोष्ठी में किसानों द्वारा अपनी समस्याओं को भी रखा गया जिसमें किसानों ने बताया कि बारिश देर से होने के कारण उत्पादन प्रभावित होगा तथा यदि किसानों का उत्पादन सरकारी समर्थन मूल्य पर नहीं बिकेगा तो नुकसान होगा। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे नवाचारी फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के निदेशक कमलेश प्रसाद मिश्र ने बताया कि यदि शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेना है तो किसानों को सक्रिय होकर शासन की मंशानुरूप अधिकतम संख्या में सदस्य बनना होगा। ग्राम चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों में राजा पाण्डेय, भगवान प्रसाद, नन्दलाल, भरतलाल, शत्रुघ्न पाण्डेय,बैजलाल,अजय लाल, सोनू कुशवाहा, सुमंत लाल, राकेश पाण्डेय, पंकज कुमार आदि सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।