- मेजारोड स्थित पटेल गेस्ट हाउस में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत एवं अभिनंदन
मेजा प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
भाजपा के शीर्ष पदाधिकारियों द्वारा मुझ जैसे छोटे जमीनी कार्यकर्ता को प्रयागराज का जिलाध्यक्ष बनाकर जो जिम्मेदारी सौंपी है उस जिम्मेदारी को मैं पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निर्वहन करूंगा। भाजपा सर्वसमाज की पार्टी है जिसमें सबका साथ और सबका विकास निहित है। उक्त उद्दगार भाजपा के प्रयागराज जिले के यमुनापार क्षेत्र के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति ने शनिवार को मेजारोड स्थित पटेल गेस्ट हाउस में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ब्यक्त किए। सम्मान समारोह कार्यक्रम में उपस्थित पार्टी पदाधिकारियो एवं आम जनमानस को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें जातिवाद और परिवारवाद नहीं है। भाजपा सर्व समाज की पार्टी है जिसमें सबका साथ और सब का विकास निहित है। श्री प्रजापति ने कहा कि मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को पार्टी ने जिलाध्यक्ष बनाकर जो जिम्मेदारी सौंपी है। उस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निर्वहन करुंगा। साथ ही साथ पार्टी को मजबूत करने के लिए सर्व समाज के लोगो को एक जुट कर आगामी होने वाले लोकसभा के चुनाव में प्रदेश के मुखिया योगी जी के नेतृत्व में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी को पुन: प्रधानमंत्री बनाने का काम किया जाएगा। उन्होंने उपस्थित सभी पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। इसी क्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता योगेश शुक्ला के प्रतिनिधि विनय शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि नवनियुक्त जिलाध्यक्ष श्री प्रजापति की अगुवाई में पार्टी को न सिर्फ मजूबती मिलेगी बल्कि प्रजापति समाज के साथ साथ अन्य पिछड़ा वर्ग भाजपा के साथ कदम से कदम मिला कर लोक सभा चुनाव पीएम मोदी को पुन प्रधानमंत्री बनाने में अपनी अहम भूमिका अदा करेगा। भाजपा नेता राजू शुक्ला ने कहा कि पार्टी के शीर्ष पदाधिकारियों ने श्री प्रजापति को जिलाध्यक्ष नियुक्त कर एक मिसाल पेश किया है जिससे स्पष्ट होता है कि भाजपा में जातिवाद एव परिवारवाद नहीं है। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष कामेश्वर पटेल तथा संचालन विक्रमादित्य मौर्य ने किया।इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष शिवदत्त पटेल, प्रमुख उरुवा भोला गौतम, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मेजा गंगा प्रसाद मिश्र, नगर पंचायत सिरसा चेयरमैन विपिन केशरी उर्फ लखन केशरी, जय शंकर पांडेय, नाथू गुप्ता, जिला मंत्री राजेश पाल, अमरेश तिवारी, पारस नाथ प्रजापति, राजु मणिनाथ तिवारी, आशुतोष प्रजापति, पुष्कर तिवारी, श्याम राज यादव, सुधाकर पांडेय, राकेश पांडेय भगवानदास सविता शर्मा जय सिंह पटेल मनोज गुप्ता मांडवी द्रिवेदी उमाशंकर गांधी तथा नीरज द्विवेदी के अलावा कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।