मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
साथी लेखपाल को न्याय दिलाने के लिए जहां हड़िया के लेखपालों ने समाधान दिवस का विरोध किया वहीं मेजा के लेखपालों ने साथी को न्याय दिलाने के लिए बांह में काली पट्टी बांधकर समाधान में उपस्थित होकर प्रतीकात्मक विरोध जताया।इस दौरान संघ के अध्यक्ष राकेश तिवारी के नेतृत्व में लेखपालों ने पुलिस के खिलाफ नारे बाजी भी की।गौरतलब है कि बहरिया थाना क्षेत्र के प्रेमचंद्र लेखपाल को बहरिया पुलिस ने 7 सितंबर को कथित रूप से पिटाई की थी।जिसके विरोध में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ प्रयागराज के आह्वान पर मेजा के लेखपाल बांह में काली पट्टी बांधकर प्रतिकात्मक विरोध जताया। इस मौके पर मेजा तहसील के समस्त लेखापाल मौजूद रहे।