मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
जवाहर नवोदय विद्यालय मेजा में पीटीसी गठन हेतु आगामी 16 सितंबर को एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई है,जिसमें संस्था की प्राचार्या श्रीमती सुधा सेठी ने विद्यालय से जुड़े सभी अभिभावकों से निश्चित समय पर पहुंचने की अपील की है।उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्राचार्या ने बताया कि पीटीसी गठन का उद्देश्य विद्यालय व बच्चों की समस्याओं को सजा करना तथा हर गतिविधियों को विकसित करना है। परीक्षा / परख में विद्यार्थियों के परिणाम पर कक्षाध्यापक/विषयाध्यापक विद्यार्थीवार रिकार्ड संधारित करअभिभावकों से विमर्श करेंगे तथा उन्हें सुझाव देंगे एवं फीडबेक लेंगे। इसके अलावा सहशैक्षिक गतिविधियों, विद्यार्थी की रूचि एवं उपलब्धियों पर अभिभावकों के साथ विचार विमर्श किया जाएगा।