मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा बच्चों एवं महिलाओं में कुपोषण की समस्या को दूर करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय पोषण मिशन योजना का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में माह सितंबर 2023 को ष्राष्ट्रीय पोषण माहष् के रूप में मनाया जा रहा है।
बच्चों एवं महिलाओं के समग्र विकास की प्रतिबद्धता के विस्तार में मेजा ऊर्जा निगम द्वारा दिनांक 26 सितंबर 2023 को अरैल आंगनवाड़ी, प्रयागराज में ष्प्री स्कूल किटष् वितरण कार्यक्रम हेतु रु॰ 5 लाख सहयोग राशि के रूप में प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीया राज्यपाल, उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी के कर-कमलों द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्री-स्कूल किट प्रदान किया गया। इस अवसर पर श्री नन्द गोपाल गुप्ता “नंदी”, औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई, निवेश प्रोत्साहन मंत्री, उत्तर प्रदेश, श्री गौरव कुमार, मुख्य विकास अधिकारी, प्रयागराज तथा शासन एवं परियोजना के अन्य उच्च अधिकारी उपस्थित थे।