मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। जमुआ गांव में दो पक्षों में रास्ते के विवाद में हुई मारपीट में एक व्यक्ति को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया। परिवार के लोग उसे अस्पताल लेकर भागे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। जिससे हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के जमुआ गांव में बुधवार को दोपहर रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट में एक पक्ष के लालचन्द्र दुबे, बबलू दुबे व एक महिला को चोटें आई हैं। जिसमें लालचन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गए। परिवार के लोग उन्हें अस्पताल लेकर भागे तब तक रास्ते में लालचन्द्र (65) की मौत हो गई। जिससे हड़कंप मच गया। सूचना पर थानाध्यक्ष मेजा राजेश उपाध्याय मय फोर्स पहुंचकर छानबीन में जुट गए। मृतक लालचन्द्र के परिवार की महिलाओं ने बताया कि रास्ते के विवाद में पड़ोस के ही बंटी दुबे, बब्बू दुबे व आलोक दुबे से कहासुनी हुई थी। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई और विपक्षी लोग ईंट पत्थर व लाठी डंडों से लालचन्द्र को पीटकर लहूलुहान कर दिया। जहां प्रयागराज अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई।