Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मेजा पुलिस व एसओजी के हत्थे चढ़े बाइक चोर, आधा दर्जन बाइक बरामद

SV News

सक्रिय चोर क्षेत्र से गायब करते थे बाइक, पुलिस को चोरों की थी तलाश

मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा में बाइक चोरी का सिलसिला बढ़ गया था कहीं बैंक के सामने से तो कहीं बाजार से खड़ी बाइक पर चोर हाथ साफ कर देते थे। जिससे पुलिस परेशान हो गई थी और चोरों को पकड़ने में जुटी थी। वहीं मंगलवार को पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार कर आधा दर्जन चोरी की बाइक बरामद किया है। 
बता दें कि सोमवार को थानाध्यक्ष राजेश उपाध्याय को मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र के मेजारोड बाजार के सिरसा रोड पर रेलवे अंडरपास पुलिया के पास अलग-अलग तीन बाइक सवार युवक कुछ योजना बना रहे हैं। थानाध्यक्ष ने तत्काल दो चौकी प्रभारी मेजारोड विकास कुमार सिंह को और दरोगा उमेश पटेल, दरोगा अशोक यादव व एसओजी यमुनानगर प्रभारी दरोगा रंजीत सिंह पुलिस टीम लगाकर दोनों तरफ से घेराबंदी कर तीनों को संदिग्ध देख गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष राजेश उपाध्याय ने बताया कि चेकिंग करने पर उक्त तीनों बाइक चोरी की निकली और पुछताछ में उन्होंने ने बताया कि तीन चोरी की बाइक नैनी में कबाड़ी मनोज कुमार के यहां रखी हुई है और बेचने की योजना बन रही है। पुलिस तीनों चोरों को लेकर नैनी कबाड़ी के यहां गई जहां तीन और चोरी की बाइक बरामद किया गया। पुछताछ में चोरों ने अपना नाम रामसूरत वर्मा उर्फ जयप्रकाश उर्फ हनुमान पुत्र श्याम नारायण निवासी अमोरा थाना मेजा, साहिल भारद्वाज उर्फ प्रिंस पुत्र रामधनी निवासी बेनीपुर थाना सारनाथ जिला वाराणसी हालपता नैनी प्रयागराज व ज्ञान कुमार भारतीया पुत्र जीतलाल निवासी हथिगन थाना घूरपुर प्रयागराज बताया।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad