मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत सिरसा में गुरुवार को जुलूस निकालने के दौरान दो समुदाय आमने-सामने हो गए। मामला बिगड़ता देख भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
बता दें कि गुरुवार को मेजा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत सिरसा में जुलूस निकाला गया। जिस पर एक एक पक्ष द्वारा आरोप लगाया गया कि जिस रास्ते से जुलूस कभी नहीं जाता था, उस रास्ते से जुलूस ले जाया गया और बिना अनुमति के जुलूस ले जाने ले जाने को लेकर बवाल हो गया। दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। नारेबाजी होने लगी। सूचना पर तहसीलदार नीलम उपाध्याय, एसीपी विमल किशोर मिश्र व थानाध्यक्ष राजेश उपाध्याय मय फोर्स पंहुचकर मामला संभालने में जुट गए।
स्थिति गंभीर होते देख एसीपी ने काफी संख्या में फोर्स तैनात कर दिया। मामले की जानकारी पर डीसीपी यमुना पार अभिनव त्यागी मौके पर पहुंच कर दोनों समुदायों के लोगों को समझाने बुझाने में जुट गए। कुछ लोगों का आरोप है कि बिना परमिशन के जुलूस निकाला गया है। वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि पिछले कई सालों से जुलूस निकलता चला आ रहा। उसी को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए मामले की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार मेजा नीलम उपाध्याय, एसीपी मेजा विमल किशोर मिश्र, प्रभारी निरीक्षक राजेश उपाध्याय सहित भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करने में जुटे हैं। पुलिस दोनों पक्ष के लोगों को समझाने बुझाने में जुटी हुई है। बाजार में तनाव की स्थिति बरकरार है।
डीसीपी यमुनानगर अभिनव त्यागी ने बताया कि गुरुवार को चार बजे सूचना मिली कि सिरसा में जुलूस को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हुए हैं। मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया गया तो पता चला कि जो जुलूस निकाला था वह बिना परमिशन का था। उसकी जांच की जा रही है जुलूस को रोक दिया गया है। शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।