मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/विमल पाण्डेय)। सोमवार को तहसील क्षेत्र के गेदुराही में स्थित गुलाब शंकर यादव इंटर कॉलेज के लगभग दो दर्जन छात्र अज्ञात कारणों से बीमार होकर सीएचसी मेजा पहुंचे थे, जिससे स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया था। मंगलवार सुबह दो छात्राएं इलाज के लिए सीएचसी पहुंची, जिससे एक बार फिर कुछ समय के लिए सीएचसी में अफ़रा-तफ़री का माहौल बन गया।
गौरतलब है कि सोमवार को दो दर्जन छात्र-छात्रांए घबड़ाहट, सर दर्द , सांस फूलना आदि की बीमारी से पीड़ित होकर सीएचसी मेजा पहुंचे थे। फिलहाल शाम तक सभी छात्रों को स्वस्थ्य बताकर घर भेज दिया गया था। सोमवार को ही स्कूल प्रबंधन ने एक सप्ताह की छुट्टी की घोषणा करते हुए स्कूल बंद कर दिया था। मंगलवार को उक्त विद्यालय की दो छात्राएं बीमारी से ग्रसित होकर सीएचसी मेजा पहुंची। छात्राओं को लेकर एक बारगी हास्पिटल में अफ़रा-तफ़री का माहौल बन गया। डाक्टर शमीम अहमद के अनुसार रोशनी देवी पुत्री शिवनाथ सरोज (15) व तनु पुत्री राजबहादुर (14) सुबह बीमारी की अवस्था में हास्पिटल पहुंची थी, जिनमें तनु को फस्टएड देकर घर भेज दिया गया। समाचार लिखे जाने तक रोशनी का इलाज चल रहा था।