मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। बुधवार को बुखार से पीड़ित सैकड़ों मरीज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेजा पहुंच अपना इलाज करवाया।
गौरतलब है कि इस समय लोग वायरल फीवर से परेशान हैं। अस्पतालों में भारी संख्या में मरीज अपना इलाज कराने पहुंच रहे हैं। ऐसे में बुधवार को सीएचसी मेजा के अधीक्षक डॉ. शमीम अख्तर ने सूरज वार्ता प्रतिनिधि को बताया कि प्रतिदिन दो सौ से अधिक मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं, इनमें वायरल फीवर के मरीजों की संख्या सबसे अधिक है। सीएचसी मेजा इलाज कराने पहुंचे मरीजों ने बताया कि दो दिनों से ठंडक देकर बुखार आ रहा है। ब्लड जांच के बाद दवा लेने के बावजूद बुखार न जाने से सीएचसी आना पड़ा।