मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़)। प्रयागराज जनपद के इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र की लोकप्रिय सांसद प्रो० रीता बहुगुणा जोशी ने "मेरी माटी मेरा देश" कार्यक्रम के तहत इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र के यमुनापार की विधानसभा बारा एवं मेजा विधानसभा से आगाज किया।
सैकड़ो ग्रामीणों के साथ हर घर से मिट्टी एकत्र किया गया। विधान सभा बारा के देवरिया गांव के प्रधान राजीव गिरि तथा अछोला गांव के प्रधान मस्तराम दूबे ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ हर घर से मिट्टी को एकत्र करवाई। ग्रामसभा स्तर पर आयोजित भव्य कार्यक्रमों में प्रधानों ने पहुंचकर सांसद प्रो० जोशी को कलश सौंपा।
इस अवसर पर सांसद ने ग्रामीण स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाएं, पुरुष, युवां एवं बच्चों को *पंच प्रण* की शपथ दिलाई गई। सांसद जोशी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कहना है कि आजादी का अमृतकाल एक ऐसा अवसर है जिसमे भारतवासियों को संकल्प लेना चाहिए कि वे राष्ट्रीयता के भाव में ओत प्रोत होकर उपनिवेशवादी चिन्हों से मुक्ति प्राप्त करें एवं अपनी संस्कृति में गौरव महसूस कराते हुए भारतीय सांस्कृतिक विरासत और आधुनिकता में ऐसा ताल मेल बैठाएं कि 2047 तक भारत विश्व गुरु का दर्जा प्राप्त कर सके ।
सासंद ने आगे कहा जोशी ने कहा कि 15 सितंबर से सभी गांवों से कलश को ब्लॉक पर एकत्रित किया जाएगा जहां भव्य कार्यक्रम आयोजित होंगे।इस दौरान मिटृटी को एक कलश में स्थांतरित कर जिला स्तर पर और फिर प्रदेश की राजधानी में प्रदेश अध्यक्ष भा ज पा को सौंपा जाएगा। प्रदेश के समस्त जिलों की मिट्टी को एक बड़े कलश में एकत्रित कर दिल्ली ले जाया जायेगा। जहां अमृतवन में देश भर से आई छह लाख से भी ज्यादा गांवों की मिट्टी से दिल्ली स्थित शहीद पथ पर 75000 वृक्षों का रोपण किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन जिला संयोजक नमामि गंगे डाक्टर अमरेश तिवारी ने किया।
इस अवसर पर में पूर्व विधायक कलेक्टर पांडेय, पूर्व ब्लॉक प्रमुख मुन्नन शुक्ला ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गंगा प्रसाद मिश्रा, सुरेंद्र पटेल , सिरसा नगर पंचायत अध्यक्ष लखन केसरी, डॉ शिवम कुमार पटेल, अखिलेश शुक्ला, प्रधान मस्तराम द्विवेदी, कामेश्वर पटेल, उमाशंकर त्रिपाठी गांधी, आशीष मिश्रा मुन्ना भैया, बाबा ओझा, प्रधान देवरिया महंत राजीव गिरी जिला संजय विश्वकर्मा, दिनेश प्रजापति, आनन्द जायसवाल, दिनेश तिवारी, सन्त प्रसाद पांडेय सहित आदि लोग मौजूद रहे।