एशिया कप सुपर 4 के तीसरे मैच में भारत का सामना बांग्लादेश से हो रहा है। बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पारी का आगाज किया। शुभमन गिल ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पांचवां वनडे शतक जड़ा। शुभमन ने 133 गेंदों में 90 के स्ट्राइक रेट से 8 चौके और 5 छक्के लगाकर 121 रन बनाए..
नई दिल्ली। एशिया कप सुपर 4 के तीसरे मैच में भारत का सामना बांग्लादेश से हो रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
फाइनल में भारत-
भारत पहले ही एशिया कप फाइनल में एंट्री कर चुका है। 17 सितंबर को भारत का सामना फाइनल में श्रीलंका से होगा। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत काफी खराब और भारतीय गेंदबाजों को शुरुआती सफलता मिली। बांग्लादेश ने भारत के सामने जीत के लिए 266 रन का लक्ष्य रखा।
खराब रही भारत की शुरुआत-
बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पारी का आगाज किया। कप्तान रोहित जल्द आउट होकर पवेलियन लौट गए, लेकिन शुभमन गिल टिके रहे और पारी को आगे बढ़ाया। शुभमन गिल ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पांचवां वनडे शतक जड़ा।
शुभमन गिल ने जड़ा शतक-
शुभमन ने 133 गेंदों में 90 के स्ट्राइक रेट से 8 चौके और 5 छक्के लगाकर 121 रन बनाए। गिल ने केएल राहुल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 87 गेंदों में 57 रन बनाए। इसके बाद उन्होंने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 45 रन जोड़े।
गिल ने रचा इतिहास-
आखिरी बार गिल ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 36 गेंदों में 39 रन जोड़े।गिल ने भारत की पारी के 38वें ओवर की दूसरी गेंद पर 117 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। गिल 2023 में अपने बल्ले से वनडे में 1 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस पारी के बाद गिल सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं।
टॉस गंवा कर बांग्लादेश टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 50 ओवर में 265 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 259 रनों पर ही सिमट गई। इस दौरान शुबमन गिल ने 121 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
एशिया कप 2023 सुपर-4 में शुक्रवार को भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबला कोलंबो में खेला गया। वहीं टॉस गंवा कर बांग्लादेश टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 50 ओवर में 265 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 259 रनों पर ही सिमट गई। इस दौरान शुबमन गिल ने 121 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
गिल और अक्षर ने खेली बेहतरीन पारी
वहीं भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। रोहित शर्मा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद डेब्यू कर रहे तिलक वर्मा महज 5 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठें। फिर शुबमन गिल का साथ देने क्रीज पर आए केएल राहुल ने गिल के साथ मिलकर 57 रनों की अहम पार्टनरशिप पूरी की। लेकिन वो अपना विकेट बचा नहीं पाए और मेहदी हसन के शिकार बन गए। इस दौरान राहुल ने महज 19 रन बनाए। इसके बाद ईशान किशन भी महज 5 रन बनाकर आउट हो गए। फिर क्रीज पर आए सूर्यकुमार यादव के 26 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, इस दौरान गिल ने 122 रनों के बेहतरीन पारी खेली। इस एशिया कप में गिल ने अपने वनडे करियर में 1000 रन भी पूरे कर लिए हैं।
गिल के अलावा अक्षर पटेल ने 42 रनों के अहम पारी खेली। जबतक अक्षर पटेल क्रीज पर थे तो उम्मीद थी कि भारत इस मुकाबले को जीत जाएगा। लेकिन अक्षर का विकेट गिरने के बाद भारत की उम्मीदें भी ना के बराबर हो गईं।
बांग्लादेश की तरफ से मुस्ताफिजुर रहमान ने 3 जबकि तंजिम हसन और मेहदी हसन ने 2-2 और मेहदी बांग्लादेश की तरफ से कप्तान शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा 80 रन की पारी खेली। उनके अलावा तौहिद ह्रदोय ने 54 और नसम अहमद ने 44 रन की अहम पारी खेली।
भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। वहीं मोहम्मद शमी ने 2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा ने एक, अक्षर पटेल ने एक और रविंद्र जडेजा ने भी एक विकेट लिया। इसके साथ ही जडेजा ने वनडे क्रिकेट में अपने 200 विकेट भी पूरे किए।