प्रयागराज (राजेश सिंह)। जनपद के यमुनानगर के लालापुर थाना अंतर्गत गोईशरा गाँव में खेत की रखवाली कर रहा 16 वर्षीय बच्चे पर देर रात तेज गरज व चमक के साथ शुरू हुई बारिश में अचानक गिरी आकाशीय बिजली जहाँ आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 16 वर्षी बच्चे की मौत हो गई। वहीं मृतक बच्चे का नाम शारदा प्रसाद पुत्र रामबाबू उम्र लगभग 16 वर्ष बताया जा रहा है जो गोईशरा गांव का निवासी है।
आकाशीय बिजली गिरने से किशोर की मौत, मचा कोहराम
الثلاثاء, سبتمبر 12, 2023
0
Tags