Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

महापौर ने फीता काटकर ’’पोषण रैली’’ को रवाना करते हुए छठां राष्ट्रीय पोषण माह का किया शुभारम्भ

SV News

छठां ’’राष्ट्रीय पोषण माह’’ के आयोजन की मुख्य थीम ’’सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत’’ हैं

प्रयागराज (राजेश सिंह)। महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार की उपस्थिति में बुधवार को विकास भवन से फीता काटकर ’’पोषण रैली’’ को रवाना करते हुए छठां राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारम्भ किया। छठां ’’राष्ट्रीय पोषण माह’’ माह सितम्बर-2023 के आयोजन की मुख्य थीम ’’सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत’’ के अन्तर्गत जनपद में मुख्य सेविकाओं/आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा बड़ी संख्या में ’बाइक रैली’ एवं कतारबद्ध मानव श्रृंखला में ’पोषण रैली’ निकाला गया, जो जिला पंचायत सभागार प्रयागराज पर समाप्त हुई। ’पोषण रैली’ के माध्यम से पोषण माह में आयोजित किए जाने वाले थीम आधारित प्रभावी गतिविधियों-स्तनपान व सम्पूरक आहार, स्वस्थ बालक स्पर्धा, पोषण भी पढ़ाई भी, मिशन लाइफ के माध्यम से पोषण में सुधार, मेरी माटी मेरा देश एवं एनीमिया स्तर में सुधार हेतु परीक्षण, उपचार व संवाद का प्रचार-प्रसार एवं समुदाय की भागेदारी को जोड़ते हुए ’सुपोषण भारत’ (कुपोषण मुक्त भारत) के लक्ष्य को प्राप्त करना है।

SV News

'पोषण माह’ के अन्तर्गत छह वर्ष तक के बच्चों, गर्भवती व धात्री महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं के पोषण स्तर में सुधार के प्रयास किए जाते हैं, जिसमें टीकाकरण, गृह-भ्रमण, अनौपचारिक एवं स्वास्थ्य व पोषण शिक्षा, समुदाय आधारित अन्नप्राशन व गोद-भराई, वजन दिवस एव बी.एच.एस.एन.डी. आदि कार्यक्रमों के माध्यम से आंगनबाड़ी एवं स्वास्थ्य उप केन्द्रों पर बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग, पंचायत राज, बेसिक शिक्षा आदि विभागों के परस्पर कनवर्जन एवं समन्वय से प्रयास किए जाते हैं। पोषण माह के अन्तर्गत उक्तानुसार माह सितम्बर-2023 में ब्लाक एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर कार्यक्रम आयोजित करते हुए कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण एवं उनके स्वास्थ्य प्रबंधन के कार्य करते हुए उन्हें सुपोषित बनाने के प्रयास किए जायेंगे, जिसके क्रम में आंगनबाड़ी केन्द्रों पर स्वस्थ बालक स्पर्धा, पोषाहार से निर्मित रेसिपी प्रतियोगिता आदि के भी आयोजन किये जायेंगे, जिससे समुदाय में जागरूकता लाते हुए पोषण के घटकों को रेखांकित करते हुए कुपोषण को समाप्त किया जा सके। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कनौजिया, अधिशासी अभियन्ता आर0ई0डी0, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिह, बाल विकास परियोजना अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थिति रहे।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad