मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेंटेनेंस काम हेतु रविवार को तीन बजे से शाम सात बजे तक 33 केवी हाटा फीडर, 33 केवी एनटीपीसी फीडर व 330 केवी लेडियारी फीडर की बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।
अधिशासी अभियन्ता सुधीर कुमार विद्युत खंड तृतीय जार्जटाउन प्रयागराज ने बताया कि 132 केवी पारेषड़ उप केंद्र मेजारोड प्रयागराज पर 132 केवी मेजा-मसौली लाइन के मेंटेनेंस हेतु रविवार 3 सितंबर को समय 3 बजे से 7 बजे तक शटडाउन लिया जाएगा। अतः उक्त दिनांक एवं समय पर उपकेंद्र से निर्गत 33 केवी हाटा फीडर (मेजा तहसील), 33 केवी एनटीपीसी फीडर( ब्रेकडाउन) तथा 33 केवी लेडियारी फीडर (ब्रेकडाउन) की सप्लाई बाधित रहेगी।