Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

सभी शिकायतों का समयबद्ध हो निस्तारण -एसडीएम

 समाधान दिवस मेजा कोतवाली में समस्याओं का निस्तारण करते एसडीएम मेजा अमित कुमार गुप्ता


Svnews

मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

माह के चौथे शनिवार को थाना कोतवाली मेजा में एसडीएम की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया,जिसमे कुल 11 शिकायतें मिलीं।एसडीएम मेजा अमित कुमार गुप्ता ने सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित को इंगित करते हुए निष्पक्षता पूर्ण समयबद्ध तरीके से निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया।उन्होंने कहा कि सभी सभी शिकायतों के लिए टीम गठित कर एक सप्ताह में निस्तारित कर पीड़ित के मोबाइल पर जानकारी दें।शिकायतों के क्रम में  परवा निवासी प्राण नाथ पुत्र भूधर ने विपक्षी द्वारा जबरन पेड़ से फल तोड़ने की शिकायत की, मदरा मुकुंदपुर निवासी बसंती देवी पत्नी हीरामणि ने पीएम आवास के निर्माण को रोकने के संबंध में,मेजा खास निवासी कमला शंकर पुत्र रामयश ने लोहे का दरवाजा चोरी होने,समोगरा निवासी रामधनी पुत्र रामप्यारे ने चकमार्ग पर विपक्षी द्वारा कब्जा करने,सामोगरा निवासी रामधनी पुत्र रामनिहोर ने विपक्षी द्वारा उसकी जमीन पर अवैध कब्जा करने, मदरा मुकुंदपुर निवासी जय प्रकाश पुत्र इंद्रदेव ने विपक्षी द्वारा निर्माण कार्य रोकने के संबंध में,सिंहपुर कला निवासी रामाशंकर पुत्र कृष्णा प्रसाद ने चकमार्ग,शंभू का पूरा निवासी लालजी पांडेय पुत्र रमाशंकर और अजीत कुमार पुत्र लालजी पांडेय ने चकमार्ग पर विपक्षी द्वारा कब्जा करने की शिकायत की।बेदौली निवासी शोभनाथ पुत्र रामदास ने पट्टे की जमीन पर अवैधबकब्ज करने और बिगहनी निवासी आभयशंकर पुत्र स्व.कृष्ण अवतार ने सगे पर जबरन उसके चार कमरों में ताला लगाने की शिकायत की।सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने राजस्व कर्मी के साथ पुलिस टीम गठित कर सभी मामलों को समयबद्ध तरीके से निष्पक्षता पूर्ण निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया।इस मौके पर राजस्व कर्मी के साथ हल्का लेखापाल मौजूद रहे।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad