Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

एसटीएफ के हत्थे चढ़े वन्य जीव के दो तस्कर, बिच्छू, अजगर व विभिन्न पक्षी बरामद

SV News

लखनऊ (राजेश सिंह)। लखनऊ की एसटीएफ टीम ने वन्य जीव की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार कर कब्जे से विभिन्न प्रकार के पक्षी, बिच्छू व अजगर बरामद किया है।

SV News

बता दें कि बुधवार को एसटीएफ उत्तर प्रदेश ने विगत वर्षों में वन्य जीव अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाकर बड़ी संख्या में विभिन्न प्रजाति के वन्य जीवों को संरक्षित किया है। इसके अतिरिक्त अनेक प्रकरणों में प्रतिबन्धित वन्य जीवों की खाल व हडडी इत्यादि बरामद करते हुए वन्य जीव अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की गयी है। विगत कुछ वर्षों से एसटीएफ में वन्य जीव अपराधों के विरूद्ध कार्यवाही करने वाली टीम ने कई महत्वपूर्ण सफलताएं अर्जित की हैं, जिसमें कछुओं की बरामदगी भी उल्लेखनीय रही है। विदेशी पक्षियों/पशुओं का बिना वैध प्राधिकार के व कछुओं की विभिन्न प्रजातियों की हो रही व्यापक तस्करी की रोकथाम हेतु पुलिस उपाधीक्षक दीपक कुमार सिंह के निर्देशन में गठित टीम उपनिरीक्षक तेज बहादुर सिंह, मुख्य आरक्षी हरीश सिंह चौहान, मुख्य आरक्षी विनोद यादव, मुख्य आरक्षी कृष्णकान्त, मुख्य आरक्षी पवन सिंह विशेन द्वारा तस्करों के सम्बन्ध में जमीनी सूचना संकलित की जा रही थी, कि बुधवार 20 सितंबर को मुखबिर द्वारा प्राप्त एक निश्चित सूचना पर कार्यवाही करते हुए एसटीएफ उत्तर प्रदेश व वन विभाग की संयुक्त टीम ने सलमान सिद्दीकी पुत्र नसरुल्लाह सिद्दीकी निवासी मेहंदी टोला, अलीगंज लखनऊ व अरुण तिवारी पुत्र वंशीधर तिवारी निवासी इंदिरा नगर मानस सिटी, सुगामऊ लखनऊ को जनपद लखनऊ में गिरफ्तार किया, जिनसे भारी मात्रा में उपरोक्त बरामदगी हुई। पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त सलमान उपरोक्त ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से जनपद लखनऊ में अलग-अलग स्थानों से प्रतिबंधित पशु-पक्षियों व कछुओं की तस्करी करता आ रहा है। वह भारत के अलावा विदेशों से भी पशु-पक्षी क्रय करके उनका बड़े स्तर पर प्रजनन बिना वैध प्राधिकार के कराकर बाजार में बेचता है। बरामद पशु-पक्षी व कछुओं की देख-रेख एवं उनकी प्राथमिक चिकित्सा हेतु वन विभाग द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। बरामद पशु-पक्षी व कछुओं को न्यायालय से आदेश प्राप्त होने के उपरान्त उनके नैसर्गिक वातावरण में छोड़ दिया जायेगा। इस गिरोह का अंतर्राष्ट्रीय विस्तार होने के कारण वाइल्ड लाइफ क्राइम कन्ट्रोल ब्यूरो को भी आवश्यक कार्यवाही हेतु सूचना दी जा रही है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad