डॉ संगम मिश्र ने खुद किया प्रसाद का वितरण
कोरांव, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। कोरांव बाजार में नवरात्रि महोत्सव को लेकर आयोजित ऐतिहासिक मेले में भाजपा के वरिष्ठ नेता, समाजसेवी तथा सेंट्रल एकेडमी ग्रुप ऑफ स्कूल्स, भारत के चेयरमैन डॉ. संगम मिश्र के द्वारा भव्य विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
मंगलवार को आयोजित भंडारे में भाजपा नेता के द्वारा दस हजार से अधिक लोगों को प्रसाद वितरण किया गया। इस भव्य मेले में हजारों की भीड़ इकट्ठा थी। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सेंट्रल एकेडमी ग्रुप ऑफ स्कूल्स भारतवर्ष के डायरेक्टर एस.के. तिवारी, वरिष्ठ समाजसेवी व अधिवक्ता शंकर देव त्रिपाठी, पूर्व चेयरमैन गोपाल जी, ब्लॉक प्रमुख मुकेश कोल, कोहड़ार मंडल उपाध्यक्ष भाजपा अमरेश मिश्र, राजेंद्र सिंह पटेल पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन, राजेश शुक्ल कोषाध्यक्ष बार एसोसिएशन कोरांव, अवधेश कुमार जायसवाल, रवि प्रसाद केसरवानी, पन्ना लाल केशरवानी, अमर सराफ, राहुल बरनवाल, राम जी केसरी, विवेक मिश्रा, भोले दुबे, धीरज मिश्र, अंकुर, विजय प्रकाश व सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।