मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के रामनगर में मुनीम की हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। जिनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चापड़, मृतक की मोपेड व मोबाइल बरामद किया गया है।
बता दें कि थाना मेजा पुलिस व एसओजी यमुनानगर की संयुक्त टीम द्वारा थाना मेजा के रामनगर में हुई मुनीम की हत्या के हत्यारोपी बाल अपचारी को पुलिस संरक्षण में लिया गया व दो अभियुक्त हिमांशु सिंह पुत्र विश्वजीत सिंह निवासी ग्राम मवैया थाना मेजा, आशीष सिंह पुत्र सुरेश बहादुर निवासी ग्राम कुकुरहटा थाना कोरांव को गुरुवार को थानाध्यक्ष राजेश उपाध्याय, चौकी प्रभारी सिरसा जगदीश कुमार, चौकी प्रभारी मेजारोड विकास कुमार सिंह, चौकी प्रभारी कोहड़ार अखिलेश सिंह, दरोगा गौरव यादव व यमुनानगर के एसओजी प्रभारी रंजीत सिंह ने मुखबिर व सर्विलांस की सूचना पर निवैया चौराहा सिरसा थाना क्षेत्र मेजा से गिरफ्तार किया गया। उक्त हत्यारोपियों की निशानदेही पर बसहरा पहाड़ी से आलाकत्ल (चापड), मृतक का मोबाइल फोन, मृतक की मोपेड (टीवीएस सुपर एक्सएल), लूट का शेष बचा 560 रूपये, व दो फर्जी आधार कार्ड बरामद किए गए।