Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज में एयर शो: डायवर्जन के दौरान स्कूली वाहन और एंबुलेंस का आवागमन नहीं होगा प्रभावित

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। एयर शो को लेकर की गई डायवर्जन की व्यवस्था के दौरान स्कूली बच्चों के वाहन, एंबुलेंस, इमरजेंसी वाहन और शव वाहन सुचारु रूप से चलेंगे। इसके अलावा छह व आठ अक्तूबर को शास्त्री पुल व नए यमुना पुल पर तीन घंटे के लिए अन्य वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी। दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक यह व्यवस्था प्रभावी रहेगी। वहीं, फुल ड्रेस रिहर्सल के समय शास्त्री पुल और नए यमुना पुल से फोटो खींचने पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा झूंसी में दो और पार्किंग बनाई गई है।
आम लोग महुआबाग और त्रिवेणी पुरम में वाहन पार्क कर रिहर्सल देखने जा रहे हैं।एयर शो आठ अक्तूबर को होगा और फुल ड्रेस रिहर्सल छह अक्तूबर को होनी है। फुल ड्रेस रिहर्सल के समय शहर के तमाम इलाकों में यातायात डायवर्जन किया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने इस संबंध में बुधवार को ही विस्तृत कार्यक्रम जारी किया था। गुरुवार को उसमें कुछ संशोधन किए गए हैं। सबसे महत्वपूर्ण निर्णय यह है कि शास्त्री पुल और नए यमुना पुल से फोटो खींचने पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा झूंसी में महुआबाग और त्रिवेणीपुरम में दो नई पार्किंग बनाई गई हैं।

1. सुबह पांच से दोपहर 12 बजे तक बमरौली से धूमनगंज तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। शहर से धूमनगंज जाने वाले राजरूपपुर, झलवा चौराहा, डीआरएम कार्यालय मार्ग से जा सकेंगे। बमरौली से शहर की तरफ आने के लिए पूरामुफ्ती/मंदर मोड़ से एयरपोर्ट रोड-झलवा-राजरूपपुर-कर्बला तिराहा से महिला ग्राम होकर आवागमन कर सकेंगे।

2. कानपुर-प्रयागराज मार्ग से आने वाले बड़े वाहनों को कोखराज से डायवर्ट किया जाएगा। कोखराज से प्रयागराज शहर की तरफ बड़े वाहन प्रवेश नहीं करेंगे।

3. कौशाम्बी की तरफ से भगवतपुर मोड़ से लाहुल पार्क बमरौली की ओर बड़े वाहन नहीं आएंगे तथा कर्बला तिराहा व हैप्पी होम से भी यही व्यवस्था लागू होगी।

4. मुंडेरा मंडी गेट व ट्रांसपोर्ट नगर से किसी वाहन को निकास की अनुमति सुबह पांच बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक नहीं होगी।

5. लेप्रोसी चौराहे से शहर की तरफ दोपहर एक बजे से रात आठ बजे तक ई-रिक्शा, टेंपो, प्राइवेट बसों, सिटी बसों, रोडवेज बसों का संचालन नहीं होगा।

6. वाराणसी एवं जौनपुर मार्ग से आने वाले वाहन अंदावा चौराहे से सहसों-थरवई मार्ग से फाफामऊ बाजार होकर जाएंगे।

7. दोपहर एक बजे से रात्रि आठ बजे तक अंदावा की तरफ से शहर की तरफ बड़े वाहन एवं निजी बसों, सिटी बसों, रोडवेज बसों का संचालन नहीं होगा। अंदावा की तरफ से रोके गए वाहनों को सहसों से थरवई-40 नंबर गुमटी-फाफामऊ होते हुए शहर भेजा जाएगा।

8. वीवीआईपी मार्ग : एअरफोर्स स्टेशन बमरौली से हैप्पी होम, पोंगहट पुलिया, ट्रांसपोर्ट नगर, प्रीतम नगर, महिला ग्राम, सप्लाई डिपो, हाईकोर्ट फ्लाईओवर, एकलव्य चौराहा, गवर्नमेंट प्रेस, सब्जीमंडी चौराहा, पीएचक्यू चौराहा, हीरा हलवाई, लोकसेवा आयोग, इंडियन प्रेस, बालसन, संगम पेट्रोल पंप, जीटी जवाहर, लाल सड़क चौराहा, फोर्ड रोड चौराहा, त्रिवेणी मार्ग होते हुए पाकड़ तिराहा, त्रिवेणी रैंप, लेटे हनुमान जी, अक्षयवट मार्ग पर दोपहर एक बजे से रात आठ बजे तक ई-रिक्शा, टेंपो, प्राइवेट बसों, सिटी बसों, रोडवेज बसों का संचालन नहीं होगा।

9. जिन दोपहिया व चारपहिया वाहनों को झूंसी की तरफ से शहर की ओर आना है, वे सरदार पटेल मार्ग से अलोपी बाग पुल पर चढ़कर बांगड़ चौराहे से रामबाग होते हुए शहर की तरफ आ सकेंगे तथा शहर से झूंसी की ओर जाने वाले भी इसी मार्ग का प्रयोग करेंगे।

10. नैनी से शहर की ओर आने वाले दोपहिया व चारपहिया वाहन लेप्रोसी से बांगड़-रामबाग से बैरहना होकर शहर की ओर आ सकेंगे।

11. शहरी क्षेत्र चौक, करेली सिविल लाइंस से एयर शो देखने संगम पहुंचने वाले बांगड़ धर्मशाला चौराहा से हर्षवर्धन चौराहे के पास 17 नंबर पार्किंग में वाहन खड़े करेंगे। वह काली मार्ग से संगम जा सकेंगे।

12. शहरी क्षेत्र राजापुर, शिवकुटी, मम्फोर्डगंज, कटरा, अल्लापुर से एयर शो देखने आने वाले लोग अलोपीबाग मंदिर चौराहा गल्लामंडी तथा नागवासुकि पर बने पार्किंग स्थल पर वाहन खड़े करेंगे।
 
13. नैनी की तरफ से एयर शो देखने आने वाले लोग अंध विद्यालय से नवप्रयागम पर पार्किंग कर अरैल घाट जा सकेंगे।

14. झूंसी की तरफ से एयर शो देखने आने वाले लोग टीकरमाफी से झूूंसी गंगा की तरफ उतरकर टीकरमाफी मार्ग पर वाहन पार्क कर गंगा किनारे से एयर शो देख सकेंगे।

16. शहर से धूमनगंज जाने वाले लोग कर्बला, चकिया, राजरूपपुर, झलवा चौराहा, डीआरएम ऑफिस मार्ग का प्रयोग कर जा सकेंगे।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad