Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

"नेताजी" की विचारधारा लेकर आगे बढ़ रहे अखिलेश यादव: विधायक संदीप पटेल

SV News

मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मंगलवार को मेजा के रामनगर स्थित एसडी पब्लिक स्कूल में समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि मनाई गई। सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने स्व. मुलायम सिंह यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। पुण्यतिथि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक मेजा संदीप पटेल रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष विजराज सिंह यादव और संचालन नियाज अंसारी ने किया। कार्यक्रम में नेताजी के जीवन पर विस्तार से चर्चा किया गया। 
इस अवसर पर विधायक संदीप पटेल ने कहा कि आज उनके न रहने पर पहली पुण्यतिथि हम लोग मना रहे हैं। मुलायम सिंह यादव की कमी हम जैसे समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं को आज अखर रहा है। वहीं पूरे हिंदुस्तान के किसान, गरीब मजदूर, नौजवान समाज के वह लोग जो अभी भी विकास से, अधिकार से पीछे के पायदान पर बैठे हुए हैं, जो आशा भरी निगाहों से 'नेताजी' की तरफ देखते थे। वह सब महसूस करते हैं कि वह चेहरा व विचारधारा अखिलेश यादव उसे लेकर आगे बढ़ रहे हैं। समाज के गरीब तबके किसान, नौजवान, मजदूर आशा भरी निगाहों से अखिलेश यादव की तरफ देख रहे हैं। मुलायम सिंह यादव इस देश में सदैव याद किए जाएंगे, वह अमर रहेंगे। मुलायम सिंह यादव की विचारधारा और उनके कार्य गरीब, कमजोर, किसान, सड़क से लेकर संसद तक की लड़ाई अविस्मरणीय है, जो कभी भूली नहीं जा सकती है। नेताजी जहां हो ईश्वर उन्हें मोक्ष प्रदान करे, हम सबको आशीर्वाद दें कि उनके विचारधारा उनके अधूरे कार्यों को हम समाजवादी लोग पूरा करने में सक्षम हो। कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि नीरज सिंह यादव, कमला पटेल, रामबहादुर सिंह, रियाज अहमद, रक्षामंत्री यादव, पिंटू कादरी, दिलीप दुबे, संजय केशरी, अशर्फी लाल पाल, समर बहादुर बिंद, गोपीश्याम यादव, राजेश पाल, अधिवक्ता अनिल यादव, अधिवक्ता वीरेन्द्र यादव, गुड्डू प्रधान, निरजेश बिंद सहित कई सपाई मौजूद रहे।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad