प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के सरायइनायत इलाके के भागीपुर गांव स्थित स्थानीय बाजार में स्थित शिव मंदिर में मंगलवार को देर रात अराजक तत्वों ने मंदिर में स्थित शिव लिंग एवं नंदी की प्रतिमा तोड़ दी। बुधवार को सुबह जब ग्रामीण पूजा अर्चना के लिए गए तो मंदिर में शिव लिंग एवं नंदी की प्रतिमा टूटी देख आक्रोशित हो गए। सूचना पर एसीपी थरवई जंग बहादुर एवं एसओ आशीष कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा बुझाकर और आनन फानन में पुलिस ने दूसरा शिव लिंग एवं नंदी की प्रतिमा मंगाकर मंदिर में स्थापित कराने का आश्वासन दिया तब जाकर ग्रामीण शांत हुए।
ग्रामीण टूटे शिव लिंग एवं नंदी की प्रतिमा को गंगा में प्रवाहित कर मंदिर में दूसरे शिव लिंग एवं नंदी की प्रतिमा को स्थापित करने की तैयारी में हैं। थाना क्षेत्र के भागीपुर स्थित स्थानीय बाजार में तकरीबन 25 वर्ष पहले बाजार निवासी व्यवसाई व समाजसेवी हरिश्चंद्र साहू ऊर्फ बल्लू गुरु ने शिव मंदिर का निर्माण कराया था। मंदिर में विधि विधान पूर्वक शिव परिवार एवं हनुमान जी की प्रतिमा को प्राण प्रतिष्ठित किया गया था। मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु नियमित दर्शन और पूजा पाठ करते हैं।