मेजा, प्रयागराज (राजेश शुक्ल/श्रीकान्त यादव)। बुधवार को चपरतला स्थित एचपी पेट्रोल पंप के मैनेजर द्वारा किए गए आत्महत्या के मामले में गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुँचते ही आक्रोशित परिजनों सहित ग्रामीणों ने राजमार्ग 76 पर चक्काजाम कर दिया। आक्रोशितों ने जमकर पुलिस विरोधी नारेबाजी किया। काफी मशक्कत के बाद इलाकाई पुलिस ने चक्काजाम को समाप्त करवाने में सफलता पाई।
मेजा थाना क्षेत्र के रामचन्द्र का पूरा गांव निवासी ओम शंकर शुक्ल (40) पुत्र जटा शंकर शुक्ल चपरतला गांव स्थित चिंतामणि एचपी पेट्रोल पंप के मैनेजर थे। बुधवार शाम फांसी के फंदे पर उनका लटकता शव मिला था। जिसे कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शहर भेज दिया था। वहीं गुरुवार शाम पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुँचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। आक्रोशित परिजनों सहित ग्रामीणों ने प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग 76 पर कोढनिया गांव के सामने चक्काजाम कर दिया। घण्टो बाद पुलिस के आश्वासन पर चक्काजाम को समाप्त कर दाह संस्कार के लिए शव लेकर परिजन गंगा घाट के लिए रवाना हुए। वहीं जाम के कारण दूर तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही।