मेजा,प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
शुक्रवार को लक्ष्मी नारायण इंटर कॉलेज मेजा में ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गंग प्रसाद मिश्र,विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष विशिष्ट बीटीसी अवनीश मिश्रा एवं जिला कोषाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ प्रयागराज मनीष तिवारी रहे। संचालन जिला मंत्री विशिष्ट बीटीसी श्री नारायण त्रिपाठी और अध्यक्षता बीईओ मेजा कैलाश सिंह ने किया। प्रतियोगिता में यूपीएस पथरा ओवर ऑल चैंपियन रहा।जिसमें सामूहिक पीटी, लेजियम,डम्बल,राष्ट्रीय गीत शामिल है। ऊंची कूद में पीएस पिपरांव के शिवकांत ने प्रथम स्थान,
अमित कुमार पथरा 100मीटर दौड़ में प्रथम,
200 मीटर में धीरज पीएस सुनन्दा का पूरा प्रथम,अनस 100मीटर मेजा प्रथम, शिवकांत पीएस पिपरांव 200मीटर,400मीटर दोनों में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता कुशलता पूर्वक संपन्न होने के लिए ब्लॉक व्यायाम शिक्षक विवेकानंद पाण्डेय को अतिथियों ने बधाई साधुवाद दिया। इस मौके पर प्रमुख रूप से शिक्षक भूपेंद्र सिंह,विकास पाण्डेय, महेश तिवारी,रविंद्र मोहन,प्रवीण द्विवेदी,रामराज वर्मा,वीना सिंह,राजकुमार,कैलाश,गिरीश तिवारी,गोपाल कृष्ण ,संदीप तिवारी, लोकेंद्र मिश्रा ,विनय दुबे आदि शिक्षक उपस्थित रहे।