प्रयागराज (राजेश सिंह)। गुरुवार को मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ आर के पाण्डेय ने शहर के कई दुर्गा पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में शहर के सिविल लाइंस समेत कई जगहों पर हो रहे दुर्गा पूजा पंडालों में समिति के अध्यक्षों को आग से बचाव को लेकर जागरूक किया। सीएफओ के निरीक्षण में अधिकांश दुर्गा पंडालों में आग से बचाव के प्रबंध किए गए थे। कुछ पंडालों में कमी मिलने पर उन्होंने मौके पर ही उसे दुरुस्त कराया।
सीएफओ ने पंडाल व्यवस्थापकों से कहा कि वह आग से बचाव के लिए पूरी सावधानी बरतें। सीएफओ ने दुर्गा पूजा समितियों के पदाधिकारियों को सुरक्षा के बाबत आवश्यक निर्देश दिए। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने माकड्रिल कर लोगों को आग से बचाव के बारे में जानकारी दी। उन्होंने आग से बचाव के लिए उपकरण आदि रखने को कहा। इस दौरान फायर स्टेशन प्रभारी सिविल लाइंस समेत कई फायरकर्मी मौजूद रहे।